गोंडा: आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने गए सीडीपीओ को बंधक बनाकर पीटा
मनकापुर, गोंडा। आंगनबाडी केंद्र पर ड्राई राशन वितरण में अनियमितता के शिकायत की जांच करने गए बाल विकास परियोजना अधिकारी को आंगन बाड़ी कार्यकर्त्री व उसके पति ने बंधक बना लिया। आरोप है कि सीडीपीओ के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट भी की गई। मामले में सीडीपीओ ने कार्यकत्री व उसके पति के खिलाफ मनकापुर कोतवाली में फिर दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी है।
मनकापुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार गौतम के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय बनरही में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा है। केंद्र पर पंजीकृत बच्चों के लिए भेजे गए ड्राई वितरण की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की है लेकिन इस केंद्र पर ड्राई राशन वितरण में धांधली हो रही थी। इस अनियमितता के शिकायत की जांच करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार गौतम बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी केंद्र गए थे।
सीडीपीओ का आरोप है कि वह आंगनबाडी कार्यकत्री व समूह की सचिव उषा से पूछताछ कर ही रहे थे कि अचानक उषा के पति सुरेश उपाध्याय केंद्र पहुंच गए। पहुंचते ही वह सीडीपीओ पर हमलावर हो गए और उनका गला दबाते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद सीडीपीओ को घंटों तक बंधक बनाये रखा।
जब सीडीपीओ की सरकारी गाडी का वाहन चालक विनोद अपने अधिकारी को बचाने पहुंचा तो उसे भी मारा पीटा गया।
मारपीट और हंगामे की सूचना पर जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तब जाकर सीडीपीओ को मुक्त कराया जा सका। घटना से आहत सीडीपीओ धर्मेंद्र कुमार गौतम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा व उनके पति सुरेश उपाध्याय के खिलाफ मनकापुर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल राज कुमार सरोज ने बताया कि शिकायत मिली है। घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: विश्व अर्थराइटिस दिवस पर बोले डीएम, कहा- गठिया की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी
