कासगंज: सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
स्कूल से लौट कर आ रहे थे शिक्षक, कैंटर ने रौंदा
कासगंज, अमृत विचार। शुक्रवार दोपहर कासगंज- चांडी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ। कैंटर ने बाइक सवार शिक्षक को रौंद दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार को ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद शिक्षक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शिक्षकों ने घर पहुंच कर उनके परिवार को सांत्वना दी है। इधर कैंटर चालक फरार हो गया है। मामले में देर शाम तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
सहावर विकासखंड क्षेत्र के गांव बाजनगर पर तैनात शिक्षक अजय कुमार नित्य की भांति अपने स्कूल पर गए हुए थे। वह अध्यापन कार्य करने के बाद वापस लौट रहे थे। कासगंज के सहावर गेट क्षेत्र में रहते थे। जब वे बाइक से चांडी मार्ग पर होते हुए कासगंज की ओर आ रहे थे तो चांडी मार्ग पर पीछे की ओर से आ रहे अनियंत्रित कैंटर ने उनकी बाइक को रौंद डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होते हुए दूर जाकर गिरे।
आसपास के लोगों ने जब घायल को देखा तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल से गहन चिकित्सा के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया। रास्ते में उपचार को ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। शिक्षक की मौत की खबर जैसे ही अन्य साथियों को मिली तो उनमें भी शोक की लहर दौड़ गई और शिक्षकों ने उनके घर पहुंच कर शांति की प्रार्थना की है। इधर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मई महीने में हुई थी शादी
चार महीने पहले मई माह में ही शिक्षक की शादी हुई थी। नवविवाहिता शिक्षक के घर वापस आने का इंतजार देख रही थी, लेकिन मौत की खबर सुनने के बाद पत्नी सुधबुध खो बैठी है और उसका रो-रो कर बुरा हाल है।
मां-बाप की इकलौती संतान थे अजय
शिक्षक अजय अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे। उनके मां-बाप को उन पर बहुत गर्व था, लेकिन सड़क हादसे ने एक ही पल में उनके मां-बाप के सारे सपने चूर कर दिए। बुजुर्ग मां-बाप का भी रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा ही परिवार याब टूट चुका है।
यह भी पढ़ें- विश्व मानक दिवस पर विशेष: अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतर चुकी है सदर तहसील, 2020 में मिल चुका है आईएसओ प्रमाण पत्र
