विश्व मानक दिवस पर विशेष: अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतर चुकी है सदर तहसील, 2020 में मिल चुका है आईएसओ प्रमाण पत्र 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

कासगंज, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरना हर किसी संस्थान या भवन के बस की बात नहीं है, लेकिन कुछ प्रयास ऐसे होते हैं जब अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर  खरा उतरा जा सकता है।

ऐसे ही प्रयास कासगंज जिला प्रशासन ने पूर्व में किए और उसका नतीजा रहा कि कासगंज सदर तहसील पूर्व में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरकर आईएसओ प्रमाण पत्र हासिल कर चुकी है। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस है। ऐसे में जिम्मेदार इस तहसील को नजीर मानकर कलेक्ट्रेट सहित अन्य तहसीलों को भी लिए आईएसओ प्रमाण पत्र दिलाने की पहल करें तो बेहतर होगा।

ये भी पढे़ं- सिक्किम में लापता कासगंज के सैनिक की तलाश के लिए भोपाल से बुलाई टीम

अब तहसील में पांच मिनट में किसी भी फाइल को ट्रैक किया जा सकता है। कासगंज तहसील अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरी है। बर्ष 2020 में तहसील ने आईएसओ प्रमाणपत्र हासिल कर लिया था।

बर्ष 2019 में आईएसओ प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था। अधिकारी तहसील में बने कार्यालय में बैठते हैं और समस्याएं सुनते हैं। अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन ने तहसील को इंफ्रास्ट्रेक्चर, फायर सिस्टम, अधिकारियों, आम लोगों के लिए बेहतर शौचालय, पार्किंग, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सीसीटीवी कैमरे आदि बिंदुओं पर परखा।

इसके अलावा सबसे बड़ा बिंदू यहां के रिकॉर्ड का रख रखाव, फाइलों का मूवमेंट, फाइलों ट्रेकिंग था। इन सभी बिंदुओं पर पास होने के बाद अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन ने आईएसओ प्रमाणपत्र दे दिया।

कलेक्ट्रेट में भी है तमाम विशेषताएं 
कलेक्ट भवन में भी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने की तमाम विशेषताएं हैं, लेकिन यहां कभी भी ऐसे प्रयास नहीं हुई कि इस भवन को भी अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन प्रमाण पत्र दे सकता था। कलेक्ट्रेट को भी आईएसओ प्रमाण पत्र दिलाए जाने की जरूरत है।

क्या है आईएसओ
आईएसओ प्रमाणित करता है कि किसी भी विशेष संगठन, प्रबंधन प्रणाली, विनिर्माण प्रक्रिया, या प्रलेखन विधि ने सभी मानक गुणवत्ता आश्वासन आवश्यकताओं को पूरा किया है। आईएसओ मानकों का आदर्श वाक्य स्थिरता सुनिश्चित करना है।

ये भी पढे़ं- कासगंज: प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए न्यायालय की अवहेलना के आरोपी पुलिसकर्मी

 

संबंधित समाचार