शाहजहांपुर: बच्चों से छेड़छाड़ पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, निलंबित
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में शुक्रवार को एक और शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक आसिफ जमाल पर बच्चों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। शिकायत पर बीएसए ने जांच की तो प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया, जिस पर उन्होंने आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
वहीं, ग्रामीणों की तहरीर पर थाना रोजा पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सदर ने बताया कि शिक्षक से पूछतांछ के साथ ही बच्चों के साथ छेड़छाड़ करने और पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। इससे पहले 14 मई 2023 को थाना तिलहर क्षेत्र में जूनियर हाईस्कूल में तैनात कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली पर छात्राओं से अश्लील हरकत के मामले में जेल जा चुका है।
विकास खंड भावलखेड़ा के एक प्राथमिक स्कूल में आसिफ जमाल इंचार्ज प्रधान अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं, जो बच्चों के साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं। अभिभावकों ने शुक्रवार को यह जानकारी बीएसए को फोन पर दी। साथ ही बताया कि वह स्कूल की एक शिक्षामित्र के साथ भी अशोभनीय व्यवहार करते हैं, जिसके एवज में वह शिक्षामित्र को स्कूल न आने की छूट भी देते रहते हैं।
इस बात की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को बीएसए रणवीर सिंह ने स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की। इस दौरान प्रधान समेत तमाम ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए। उन्होंने बीएसए को बच्चों के साथ छेड़छाड़ किए जाने की जानकारी दी और दोषी इंचार्ज शिक्षक आसिफ कमाल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बीएसए और थाना रोजा में लिखित तहरीर देकर दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की, जिस पर पुलिस ने इंचार्ज प्रधान अध्यापक आसिफ जमाल के विरुद्ध छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट समेत तमाम धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आरोपी शिक्षक निलंबित, जांच कमेटी गठित
बीएसए रणवीर सिंह ने अभिभावकों शिकायत को संज्ञान में लेते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक आसिफ जमाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भावलखेडा से संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्सीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें बीईओ जलालाबाद सुनील सिंह, बीईओ मुख्यालय रमेश पंकज और बीईओ नगर सपना रावत को शामिल किया गया है।
बच्चों से छेड़छाड़ करने के मामले में अभिभावकों की शिकायत पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से थाने में पूछतांछ की जा रही है। साथ ही तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी---अमित चौरसिया, सीओ सदर।
विद्यालय की छात्र-छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अशोभनीय व्यवहार करना अध्यापक की गरिमा एवं पद के सर्वथा विपरीत है। अभिभावकों की शिकायत पर की गई जांच में प्रथम दृष्टया आसिफ जमाल दोषी पाए गए हैं, जिसके कारण विद्यालय का शैक्षिक वातावरण खराब हुआ है। प्रथम दृष्टया आरोप सही मिलने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है---रणवीर सिंह, बीएसए।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खेल-खेल में बालक गायब, शव तालाब में मिला
