लखनऊ : ऑटो-टेम्पो के लिए बनेंगे Stop point, देना होगा 20 रुपये का शुल्क 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में जाम की समस्या से निपटने के लिए परिवहन विभाग कई तरह की व्यवस्थाएं लागू करने की कवायद कर रहा है। इसी कड़ी में शहर में मनमाने ढंग से संचालित हो रहे ऑटो-टेम्पो के ठहराव के लिए 45 स्टॉप पॉइंट बनाये जायेंगे। 27 स्थानों पर  ऑटो अपनी सवारियों को पिक करेंगे और इसी स्टॉप पर सवारियों को उतरेंगे। इसके लिए उनसे 20 रुपये का शुल्क लिया जायेगा। इन पॉइंट का संचालन ऑटो यूनियन करेगी। 

विभाग के अनुसार इस कवायद से बेतरतीब ढंग से ऑटो खड़ा कर सवारियां बैठाने पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। ऑटो चालकों को वर्दी भी उपलब्ध कराई जाएगी। परिवहन विभाग के अफसरों के साथ इस संबंध में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हर साल ऑटो-टेंपो मालिकों को लाइसेंस शुल्क का 2000 रुपये नगर निगम को देना होगा।  

ये भी पढ़ें -लखनऊ: सरकारी भूमि पर कब्जा चिह्नित कर चलाएं बुलडोजर, मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

संबंधित समाचार