बरेली: ADEN ने चार घंटा कराया इंतजार, ट्रैक मैन की पत्नी ने आहत होकर खाया जहर
बरेली, अमृत विचार। इंजीनियरिंग विभाग के एक ट्रैक मैन की पत्नी ने शनिवार सुबह विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आरोप है की ट्रैक मैन मोहम्मद यामीन का ट्रांसफर सहायक मंडल अभियंता आयुष द्विवेदी ने बरेली कैंट से नगरिया सदात कर दिया था।
जिसके बाद से ट्रैक मैन मोहम्मद यामीन का परिवार बेहद परेशान था। लिहाजा ट्रैक मैन की पत्नी गुड्डो बेगम अपनी बेटी सकीना और बेटे जमन के साथ शुक्रवार को सहायक मंडल अभियंता कार्यालय पहुंची, लेकिन यहां एडीईएन ने चार घंटा तक इंतजार कराया और फिर बाद में मिलने से मना कर दिया।
बरेली: ADEN ने चार घंटा कराया इंतजार, ट्रैक मैन की पत्नी ने आहत होकर खाया जहर pic.twitter.com/eDSL7OIdXC
— Amrit Vichar News (@amritvicharnews) October 14, 2023
ट्रैक मैन की बेटी सकीना ने बताया कि इस बात से आहत मां गुड्डो बेगम ने शनिवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उन्हें सरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने के बाद यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
इस संबंध में एडीईएन आयुष द्विवेदी से बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया। फिलहाल अस्पताल में भर्ती ट्रैक मैन की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: दो पीसीएस शहरी क्षेत्र के साथ दो तहसीलों के न्यायिक कार्य भी देखेंगे, आदेश जारी
