UP News : वाराणसी और गोरखपुर में ज्वैलर्स के ठिकानों पर IT Raid
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कई टीमों ने बड़ी रेड की है। सूत्रों के अनुसार यूपी के गोरखपुर और वाराणसी में मशहूर ज्वैलर्स के प्रतिष्ठानों पर मंगलवार को रेड की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के घंटाघर इलाके में हनी ज्वैलर्स के ठिकानों पर आईटी की रेड चल रही है।
इसके अलावा वाराणसी के नारायणदास ज्वैलर्स के ठिकानों पर भी आईटी की रेड की गई है। विभाग की कई टीमें टैक्स चोरी के इनपुट पर ये रेड कर रही हैं । सूत्रों के अनुसार हनी ज्वैलर्स के कारोबार में पॉलिटिकल फंडिंग की जानकारी भी सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें -गौतमबुद्ध नगर : NTPC के सेवानिवृत्त अपर महाप्रबंधक से 31 लाख रुपये ठगे
