बरेली: गोरखपुर में रोजगार मेला, कंपनियों को मनाने में जुटे बरेली के अफसर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। गोरखपुर में 22 अक्टूबर को रोजगार मेले को लेकर बरेली के सेवायोजन दफ्तर के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। इस मेले में बरेली को भी निजी कंपनियों को प्रतिभाग कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

इस मेले में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। यूपी के पांच मंडलों से निजी कंपनियों को रोजगार मेले शामिल कराने की अहम जिम्मेदारी गई है, इसमें बरेली से 10 कंपनियों को ले जाने का जिम्मा मिला है।

इसको लेकर सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी कंपनियों के अधिकारियों से बातचीत कर रोजगार मेले में टीम भेजने के लिए उन्हें मनाने में जुटे हुए हैं। कई कंपनियों ने हामी भर दी है तो कुछ सहमति नहीं जता रहे हैं। 28 अक्टूबर को जिले में मंडल स्तरीय रोजगार मेला पहले से निर्धारित है।

यह भी पढ़ें- बरेली: डीएम की फटकार का असर, त्योहार से करीब एक महीना पहले मिलावटखोरों पर लगाम

संबंधित समाचार