शाहजहांपुर: छूटे मोहल्लों में 186 करोड़ से होगी पेयजल सप्लाई, छह ओवर हेड टैंकों का कराया जाएगा निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिन मोहल्लों में अभी तक पेयजल सप्लाई लाइन नहीं है, वहां जलापूर्ति के लिए 186 करोड़ से छह ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे।

नगर निगम के जल विभाग ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर शासन को भेज दी है। इस योजना के तहत शहर में 21 नलकूप भी बनवाए जाएंगे। जिससे 1500 लोगों को पेयजल मिलेगा। अमृत योजना के तहत सभी शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाइन डाली गई है। इसी क्रम में नए टैंक भी बनाए जा रहे हैं ताकि पेयजल की किल्लत को पूरी तरह दूर किया जा सके।

नगर निगम बनने के बाद शहर का तेजी से विस्तार हुआ है। शहर से सटे गांवों को निगम में शामिल किया गया था। इन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को भी पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है। अमृत योजना फेज टू के तहत जो छह ओवरहेड टैंक व 21 नलकूपों का निर्माण कार्य होना है, उसमें सबसे ज्यादा  विस्तारीकरण में शामिल हुए मुहल्लों में ही यह सुविधा दी जानी है। सब कुछ ठीक रहा तो इस वर्ष के आखिर तक ओवरहेड टैंक व नलकूपों का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। 

जिन मुहल्लों में शहर में बने ओवरहेड टैंक बनना तय हुआ है, उसमें भारद्वाजी मोहल्ला से शुरुआत होगी। यहां से सिंजई, हुंडालखेल, आनंदपुर तक पानी की सप्लाई पहुंचेगी। इसी तरह रोजा, बरेली मोड़ स्थित लालपुर भी ओवरहेड टैंक बनेगा। रंगीन चौपाल व ताजूखेल मुहल्ले के लिए एक ओवरहेड टैंक बनना है। इसके अतिरिक्त बीबीजई, बाडूजई, महमंद जंगला में एक ओवरहेड टैंक से करीब ढाई हजार घरों तक पानी की सप्लाई पहुंचाई जाएगी।

इन क्षेत्रों में ही जरूरत के हिसाब से नलकूपों का निर्माण भी कराया जाना है। जल निगम ने अमृत योजना फेज वन में करीब 50 करोड़ की लागत से छह ओवरहेड टैंक बनाये हैं, जिन्हें दिसंबर 2021 तक संचालित करना था, लेकिन अभी तक शहर के विस्तारीकरण में शामिल मुहल्लों में घर-घर पानी पहुंचाने की प्राथमिकता पूरी नहीं हो सकी है। इसी को देखते हुए छूटे हुए मोहल्लों को प्राथमिता दी जाएगी।

आवास विकास व श्यामगंज गौटिया से पानी की सप्लाई भी शुरू कराने का दावा किया जा रहा है। जबकि रेती, राजघाट चौकी के सामने समेत चार स्थानों पर पानी की टेस्टिंग का कार्य ही अभी तक पूरा नहीं हो पाया जबकि जल निगम की ओर से यह टेस्टिंग प्रक्रिया को पूरा कराते ही एक साल से अधिक का समय बीत चुका है।

अमृत योजना फेज दो के तहत बनाए जाने वाले ओवरहेड टैंक व नलकूपों की डीपीआर तैयार हो चुकी है। बजट मिलते ही जल्द काम भी शुरू करा दिया जाएगा। फेज दो में ऐसे सभी मोहल्ले लगभग शामिल हो जाएंगे, जहां पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही थी।-सौरभ श्रीवास्तव, महाप्रबंधक जल।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: खुटार में एलआईसी एजेंट की डेंगू और महिला की बुखार से मौत

 

 

 

संबंधित समाचार