मुरादाबाद: छापेमारी में दुकानों से दूध, लड्डू, मखाना के नमूने लिए

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अलग-अलग जगह पर स्थित दुकानों से 36 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे, दशहरा, दिवाली को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने की छापेमारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गुरुवार को दशहरा व दिवाली के मद्देनजर चल रहे मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री व प्रयोग पर अंकुश के लिए छापेमारी की। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने महानगर के कई दुकानों पर छापेमारी कर दूध, लड्डू, कुट्टु का आटा, मुनक्का, मखाना आदि के 36 नमूने लिए। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नमूनों को जांच के लिए वाराणसी प्रयोगशाला भेजा।

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर महानगर के कांठ रोड, असालतपुरा बजरिया निकट पत्थर चौराहा, मंझरा शाहपुर कुंदरकी, बिलारी रोड, आरटीओ कार्यालय के निकट, अमरोहा गेट, पुरानी अनाज मंडी, कोहिनूर तिराहा आदि जगहों पर छापेमारी की गई। इसमें दूध के 12 नमूने, कुटटू का आटा के छह, मिर्च पाउडर, सेव नमकीन, मूंगफली दाना, नमक के तीन, सौंफ, मखाना, बेसन के दो, बूंदी, मुनक्का, हल्दी पाउडर, चौलाई के लडडू, चौलाई दाना, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना आदि के कुल 36 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। 

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेश पाल, ओमपाल सिंह, राजीव कुमार वर्मा, पीके त्रिपाठी, धीरज कुमार, जगदंबा प्रसाद, एसएसडी सच्चन सहित अन्य मौजूद रहे।

इन नंबरों पर करें मिलावट की शिकायत
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने बताया कि उपभोक्ता कही भी किसी तरह की मिलावट की शिकायत होने पर तत्काल सहायक आयुक्त राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 9454468399 अथवा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी के मोबाइल नंबर 9451540804 पर सूचित करें।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पारदर्शिता से मतदाता सूची बनवाने में राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी-जिलाधिकारी

संबंधित समाचार