बहराइच: कुएं में गिरकर वृद्ध की मौत, ग्रामीणों के साथ रेलिंग पर बैठकर दुर्गा पूजा देख रहा था बुजुर्ग

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कटरा बहादुरगंज गांव निवासी एक वृद्ध ग्रामीण अन्य लोगों के साथ कुआं के रेलिंग पर बैठकर दुर्गा पूजा देख रहा था। अनियंत्रित होकर वृद्ध कुएं में गिर गया। पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। 
दरगाह थाना क्षेत्र के कटरा बहादुरगंज में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिदिन गांव में रात आठ बजे से आरती और अन्य पूजा कार्यक्रम शुरू होता है। पूजा पंडाल के निकट ही कुंआ स्थित है।

बृहस्पतिवार रात को गांव निवासी रामखेलावन (60) पुत्र मंगरे गांव के अन्य लोगों के साथ कुआं पर बैठा दुर्गा पूजा कार्यक्रम देख रहा था। तभी रात 10 बजे राम खेलावन अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया। छपाक की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने देखा तो रामखेलावन कुएं में गिर चुका था। ग्रामीणों ने वृद्ध को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी पानी में डूब कर मौत हो चुकी थी।

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कुएं के पानी में डूब कर मौत हुई है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मेहनत से खिलाड़ियों को मिलती है सफलताः कुलपति

संबंधित समाचार