मेहनत से खिलाड़ियों को मिलती है सफलताः कुलपति

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत आवासीय परिसर के पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का खिताब प्राप्त किया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होने कहा कि निरंतर लगन, अभ्यास एवं परिश्रम से सफलता को प्राप्त की जा सकती है। संचालन डॉ. अनुराग पाण्डेय ने किया।

वित्त अधिकारी पूर्णेंद्र शुक्ला, कुलसचिव डाॅ. अंजनी कुमार मिश्र, आवासीय क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष प्रो. नीलम पाठक, सचिव डॉ. सुरेन्द्र मिश्रा, डॉ. त्रिलोकी यादव, बैडमिंटन एवं बास्केटबॉल की टीम मैनेजर स्वाती उपाध्याय, वेट लिफ्टिंग के टीम मैनेजर डॉ. नीतेश दीक्षित, मोहनी पाण्डेय, आनन्द मौर्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: World Osteoporosis Day: हड्डियों की बीमारी है ऑस्टियोपोरोसिस, 40 फीसदी लोगों की हो जाती है मौत, डॉक्टर ने बताई बेहद चौंकाने वाली बात

संबंधित समाचार