कासगंज: सोरों की गोशाला में तीन गोवंशों की मौत, अमानवीयता का वीडियो वायरल
सीएम के आदेश को दिखाया जा रहा है ठेंगा, अफसरों के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन
फोटो- सोरों गोशाला में मृत गोवंश को जेसीबी से दफनाने ले जाते पालिका कर्मी।
सोरोंजी, अमृत विचार। जहां एक ओर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गोवंशों के संरक्षण के लिए विशेष योजना बनाने में जुटे हुए है। करोड़ों रूपये सरकार खर्च रही है वहीं दूसरी तरफ जिले में गोवंश दुर्दशा का शिकार हो रहे है। जिम्मदारों की लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ रही है।
कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं दिख रहा है। अब सोरों की गोशाला में भूख से तड़पकर तीन गोवंशों की मौत हुई है। जबकि कई हालत खराब है। मृत गोवंशों को दफनाने का वीडियो भी वायरल हुआ है।
शुक्रवार की सुबह तीन गोवंश की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर है। इसकी सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि गोवंशों को न तो पर्याप्त चारा मिल रहा है और न ही उपचार। क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश भड़क गया। वे गोशाला पर हंगामा करने लगे।
आरोप लगाया कि भूख से गोवंशों की मौत हो रही है। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई।, लेकिन जिम्मेदार गंभीर नहीं दिखाई दिए। पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। यहां तीन गोवंशों को दफनाने वाले पालिका कर्मियों ने स्वयं गोवंशों की मौत की पुष्टि कर ली। अब देखना होगा अधिकारी कितने संजीदा दिखाई देते है। क्योंकि सोरों की गोशाला में चारे का अभाव है।
तो इसलिए चली गई जान
गोवंश दो दिनों से भूख से तड़प रहे है। शुक्रवार को कहीं से चारा तो खुले में ही डाल दिया गया और फिर चारा खाने के लिए गोवंश एक साथ दौड़े इसमें आपस में दबकर कमजोर गोवंशों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- कासगंज: हठधर्मिता के दोषी पाए गए जेई और एसडीओ, लगाया गया जुर्माना
