लखनऊ: आर्या नगर बाजार में पांच घंटे बिजली रही गुल, उपकेंद्र का नंबर जाता रहा व्यस्त

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। त्योहारों के समय में बिजली कटौती व्यापारियों के लिए समस्या का सबब बनती जा रही है। शुक्रवार को नाका स्थित आर्या नगर बाजार में दोपहर बिजली कट गई। बिजली के इंतजार में व्यापारी कई घंटे तक इंतजार करते रहे। उनका इंतजार शाम सात बजे के बाद खत्म हुआ। शाम 7 बजे के बाद बिजली आई। तब जाकर व्यापारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस बीच कई दुकानदार बिजली कटौती के चलते दुकान बंद कर चले गये। बताया जा रहा है कि दो बजे बिजली कटौती हुई थी।

दरअसल, इस समय त्योहारों का मौसम चल रहा है। जिसके चलते बाजार गुलजार है, लेकिन शुक्रवार को आर्या नगर बाजार में बिजली कटौती होने से बाजार में सन्नाटा पसर गया। खास बात यह है कि इस इलाके में झालरों की दुकाने अधिक हैं। बिना बिजली के झालरों का प्रदर्शन भी नहीं हो पा रहा था। जिससे समस्या और बढ़ती जा रही थी।

इस इलाके में करीब 400 दुकाने हैं। स्थानीय व्यापारियों की माने तो कई बार बिजली उपकेंद्र पर फोन कर समस्या के समाधान की बात के लिए फोन लगाया गया, लेकिन उपकेंद्र का नंबर लगातार व्यस्त जा रहा था। करीब पांच घंटे बाद बिजली आने के अंधेरे में डूबे बाजार में रोशनी हुई है। बताया जा रहा है कि जब तक बिजली आई तब तक कई दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर घर वापस जा चुके थे। वहीं त्योहारों के समय हुई बिजली कटौती से स्थानीय व्यापारियों में खासी नाराजगी है।

यह भी पढ़ें; प्रयागराज: ग्राम प्रधान से ग्राम पंचायत अधिकारी ने ली 10 हजार की घूस, गिरफ्तार

संबंधित समाचार