ABES इंजीनियरिंग कॉलेज की दो प्रोफेसर सस्पेंड, जय श्रीराम बोलने पर छात्र को मंच से उतारा   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गाजियाबाद, अमृत विचार। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज की दो प्रोफेसर को प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने मंच से जय श्रीराम बोला था। जिसपर उसे महिला प्रोफेसर ने मंच से नीचे उतार दिया था। इसको लेकर हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया था। शनिवार को कॉलेज प्रबंधन ने महिला प्रोफेसर ममता गौतम और श्वेता शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।   

ABES इंजीनियरिंग कॉलेज  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान एक छात्र मंच से सबको को जय श्रीराम नारे से संबोधित करता है। जिसके बाद वहां मौजूद एक महिला टीचर छात्र को स्टेज से नीचे उतार देती है। छात्र को स्टेज से नीचे उतारते हुए उसको डांटा जाता है। उसको कहा जाता है की यहां पर कोई स्लोगन बाजी नहीं चल रही है। इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन की तरफ से एक जांच कमेटी बनाई गई है। 

ये भी पढ़ें -दो दिन के दौरे पर आज अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी, संतों से करेंगे मुलाकात - कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

संबंधित समाचार