अयोध्या: परिवहन निगम की 51 बसों को मुख्यमंत्री योगी ने दिखाई हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अयोध्या दौरे के दूसरे दिन सीएम ने ट्रस्ट अध्यक्ष से की मुलाकात, छोटी देवकाली मंदिर में किया पूजन

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या दौरे के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। उसके बाद जैन मंदिर में पहुंच कर ज्ञानमती माता से आशीर्वाद लिया। वहीं माता सीता की कुलदेवी गौरी के रूप में विराजमान छोटी देवकाली मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सरयू अतिथि भवन में अयोध्या के प्रमुख साधु-संतों के साथ मुलाकात भी की।

अयोध्या- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करते मुख्यमंत्री
अयोध्या- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करते मुख्यमंत्री

अयोध्या में एक भव्य समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क से परिवहन निगम की 51 बसों को हरी झंडी दिखायी है। लखनऊ रीजन में दो महिला चालक व 15 महिला परिचालकों की तैनाती की गई है। इसी तरह से प्रदेश के अन्य डिपो में भी महिला चालक, महिला परिचालक की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश में प्रयोग के तौर पर ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब परिवहन निगम की बसें महिला चलाती नजर आएंगी और टिकट काटती महिला परिचालक नजर आएंगी।

अयोध्या- छोटी देवकाली मंदिर में पूजन-अर्चन करते मुख्यमंत्री
अयोध्या- छोटी देवकाली मंदिर में पूजन-अर्चन करते मुख्यमंत्री

 सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में 51 बस परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो रही है। सरकार ने 400 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। अब इलेक्ट्रिक बस भी आएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक बस की अपनी पॉलिसी बनाई है। इसमें डीजल, पेट्रोल व सीएनजी भी नहीं लगता। यह बिजली से चार्ज होगी। एक बार में 300 किलोमीटर आसानी से चल सकती है। जो व्यक्ति इस बस को खरीदेगा 20 लाख रुपए तक सब्सिडी मिलेगी। चार्जिंग स्टेशन परिवहन निगम  बनवाएगा। प्रदूषण से मुक्त परिवहन व्यवस्था आम आदमी को मुहैया कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें:- आजम खान की जगह उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भेजा गया हरदोई जेल, जाने क्यों

संबंधित समाचार