आजम खान की जगह उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भेजा गया हरदोई जेल, जाने क्यों
पहले सपा के कद्दावर नेता को हरदोई में किया जाना था शिफ्ट
अमृत विचार, हरदोई। कोर्ट ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और पूर्व विधायक उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा सुनाई थी। सपा के इस कद्दावर कुनबे को रामपुर की जेल में कैद किया गया था, उसके बाद उन्हें अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया जाना था। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि आजम खान को हरदोई में शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन रविवार की भोर पहर उनके पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को पुलिस की जबरदस्त पहरेदारी में हरदोई लाकर उन्हें जिला जेल में शिफ्ट किया गया।
बताते चलें कि एमपी/एमएलए कोर्ट ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंज़ीम फातिमा और पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा सुनाई थी। सपा के इस कद्दावर कुनबे को रामपुर की जेल में कैद किया गया, उसके बाद उन्हें अलग-अलग जेलों में शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई। उसी के तहत पहले आजम खान को हरदोई जेल में शिफ्ट किया जाना था, जैसा कि इसकी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई, लेकिन उसी बीच रविवार सुबह रामपुर जेल प्रशासन पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट करने की तैयारियों में जुट गया।
वहां से सुबह 5 बजे अब्दुल्ला आजम का काफिला हरदोई के लिए रवाना हुआ। पुलिस की जबरदस्त पहरेदारी के बीच रामपुर से बरेली, शाहजहांपुर होते हुए अब्दुल्ला आजम को हरदोई पहुंचाया गया। जहां रामपुर जेल प्रशासन ने छानबीन कर सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए पूर्व विधायक को हरदोई जेल प्रशासन को सौप दिया।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: सीएम योगी ने गृहमंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई
