बरेली: स्वास्थ्य कार्यक्रम को लगाया पलीता, 20 आशाओं की सेवाएं समाप्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शहरी क्षेत्र में तैनात आशा कार्यकर्ता एक साल से काम में बरत रहीं थीं लापरवाही

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाली 20 आशा कार्यकर्ताओं की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य समिति की विकास भवन में बैठक में अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं के लापरवाही बरतने की शिकायत की, इसके बाद सीएमओ ने सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश अभियान और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का काम आशा कार्यकर्ता करती हैं लेकिन काम के प्रति उदासीन कुछ कार्यकर्ताओं की वजह से सभी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगता है।

विभागीय अफसरों के अनुसार पिछले करीब एक साल से शहरी क्षेत्र में तैनात 20 आशा कार्यकर्ता विभागीय अधिकारियों को नजर अंदाज कर रही थीं। जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा कार्यकर्ताओं की तैनाती है, उस स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी भी कई बार सीएमओ से लिखित शिकायत कर चुके हैं। जिसके बाद सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: मौसम में बदलाव से बुखार का हमला तेज, वार्ड में 27 बच्चों में बुखार की पुष्टि

संबंधित समाचार