बांदा: युवक ने माता-पिता को जानमाल की धमकी देकर मांगी रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बांदा। धर्म परिवर्तन करने के बाद घर वापस आए युवक ने अपने माता-पिता पर बेजा दबाव बनाना शुरू कर दिया। जमीन जायदाद अपने नाम कराने की बात कहते हुए पांच लाख रुपए की मांग की। ऐसा न करने पर माता-पिता को जानमाल की धमकी तक दे डाली। मां ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की और उसे जेल भेज दिया गया।
गिरवां थाना क्षेत्र के जखनी गांव निवासी रामबाबू तिवारी उर्फ नासिर हुसैन ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। इस पर माता-पिता ने गांव में ही रहने वाले चार लोगों के खिलाफ उसे भड़काकर धर्म परिवर्तन कराने की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इस मामले पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दो लोग अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इधर, रामबाबू तिवारी उर्फ नासिर हुसैन अपने घर आया और माता-पिता पर बेजा दबाव बनाते हुए कहा कि वह जमीन और जायदाद उसके नाम कर दें। इसके साथ ही पिता से पांच लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी।
जब माता-पिता ने एतराज किया तो उन्हें जान से मार देने की धमकी भी युवक ने दी। मां ने गिरवां थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए युवक को जेल भेज दिया। गिरवां थाना प्रभारी संदीप तिवारी का कहना है कि युवक अपने पिता से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था और जमीन जायदाद अपने नाम करवाने का दबाव बना रहा था। इधर, रामबाबू उर्फ नासिर हुसैन ने कहा कि उसने किसी के दबाव में आकर धर्म परिवर्तन नहीं किया है।
यह भी पढे़ं: फतेहपुर: बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक गंभीर, मचा कोहराम
