बरेली: पुलिस की मदद से तीन सौ बेड अस्पताल से खाली कराए जाएंगे अवैध कब्जे
बिना एचआरए दिए आवासों पर कब्जा कर रह रहे स्वास्थ्यकर्मियों में मची खलबली
बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड अस्पताल परिसर के आवासों को खाली कराने के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी। अवैध कब्जा कर रह रहे कर्मचारियों में खलबली मची हे। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने तीन सौ बेड अस्पताल के सीएमएस को आदेश दिया है कि जो भी कर्मचारी जिसकी तैनाती सीएचसी-पीएचसी पर है लेकिन आवासों में निवास कर रहे हैं और एचआरए भी ले रहे हैं।
ऐसे कर्मचारियों से तुरंत आवास खाली कराएं जाएं। इस पर सीएमएस ने कुछ कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किए हैं। नोटिस के बाद भी अगर कर्मचारी आवास खाली नहीं करते हैं तो आवास खाली कराने के लिए पुलिस का सहयोग भी लिया जा सकता है।
कर्मचारियों का एचआरए भी रोका जाएगा
विभाग के आलाधिकारी से लेकर एसीएमओ, फार्मासिस्ट, लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक ने आवास पर कब्जा कर लिया है। बिना आवंटन के ही सरकारी आवास, बिजली-पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। डेढ़ साल से सरकारी आवास में रहते हुए विभाग से हर महीने करीब तीन लाख रुपये एचआरए भी ले लिया। अब सीएमओ ने सभी का एचआरए रोकने का निर्देश जारी किया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: पति से पहले खाया खाना तो कर दी पिटाई, पत्नी पहुंची थाने...मदद की लगाई गुहार
