बरेली: पति से पहले खाया खाना तो कर दी पिटाई, पत्नी पहुंची थाने...मदद की लगाई गुहार
21 साल हो गए शादी को पति अभी भी करता है मारपीट
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। शादी को 21 साल हो चुके हैं लेकिन पति आज भी जरा सी बात पर गुस्सा होकर मारपीट करता है। पांच बार समझौते के बाद भी पति के न मानने पर महिला ने परेशान होकर अलग होने का फैसला किया है। महिला ने महिला थाना में शिकायत की है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र एक गांव की महिला के मुताबिक उसकी शादी को 21 साल हो चुके हैं। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें 17 और 10 साल के दो बेटे और 13 साल की एक बेटी है। आरोप है कि उसने पति से खाने को पूछा तो मना कर दिया। जब उसने खाना खा लिया तो पति ने गुस्से में झाड़ू से पिटाई की। पति ने पहले करीब एक करोड़ की संपत्ति उनके नाम की थी लेकिन ससुराल वालों के भड़काने पर मारपीट शुरू की।
वह पहले भोजीपुरा थाने में तहरीर दे चुकी हैं। प्रधान की मौजूदगी में समझौता हुआ लेकिन पति ने मारपीट बंद नहीं की। हर बार अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर अपने कदम पीछे खींच लेती थीं लेकिन इस बार महिला आत्मसम्मान के लिए पति से अलग होना का फैसला कर लिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने लगाई चौपाल, आईजी-एसएसपी और एसपी सिटी हुए शामिल
