बरेली: महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने लगाई चौपाल, आईजी-एसएसपी और एसपी सिटी हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव सैदपुर कुर्मियान में मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के तहत सोमवार को पुलिस ने चौपाल लगाई। इसमें आईजी रेंज डॉ. राकेश कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई।

1_897
हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते पुलिस अधिकारी

एसएसपी ने कहा कि किसी भी छात्रा, बेटी या लड़कियों को कोई परेशान करता है तो सीधे पुलिस को महिला हेल्पलाइन या यूपी 112 पर फोन कर सूचना दें। 5 से 10 मिनट में पुलिस पहुंच रही है, बिल्कुल न घबराएं, सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सबसे ज्यादा काम कर रही है।

3_56
पंपलेट दिखाते अधिकारी।

इस मौके पर महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं को मिशन शक्ति जागरूकता पैंफलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में एसपी सिटी राहुल भाटी, एसडीएम सदर, सीओ तृतीय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: लोकसभा चुनाव से पहले कइयों ने थामा कांग्रेस का दामन

संबंधित समाचार