इटावा: रावण वध होते ही गूंज उठे श्रीराम के जयकारे, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे, उतारी प्रभु राम की आरती

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बसरेहर, इटावा।‌‌ बसरेहर कस्बा की प्रसिद्ध रामलीला मैं मंगलवार शाम को श्रीराम और रावण युद्ध लीला का मंचन किया गया भगवान श्रीराम के द्वारा रावण के वध और पुतला दहन होते ही जय श्री राम के उदूघोष से राममय हो गया। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव व पूर्व ब्लाक प्रमुख अजेंट सिंह यादव ने पहुंचकर रावण दहन तक लीला देखी। 

लोगों को बताया कि यहां रावण का पुतला नहीं बल्कि हम और आपके अंदर जो बुराई है उनको दहन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष अनिल यादव उर्फ बल्ली कोषाध्यक्ष कपिल पोरवाल आदि ने माला पहनकर अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: विजयदशमी पर निकली श्रीराम शुभकामना पद यात्रा, 30 अक्टूबर को श्रद्धालु पहुंचेंगे अयोध्या

संबंधित समाचार