लखनऊ: मदरसों में जांच पर सपा का योगी सरकार पर तंज, कहा - चुनावी है विदेशी फंडिंग का मुद्दा 

लखनऊ: मदरसों में जांच पर सपा का योगी सरकार पर तंज, कहा - चुनावी है विदेशी फंडिंग का मुद्दा 

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग की ओर से मदरसों का सर्वे कराने के बाद एक दर्जन से अधिक बिना पंजीकरण के संचालित मदरसों को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही मदरसों को जल्द से जल्द उचित पंजीकरण कराने और मान्यता नहीं होने पर बंद करने का आदेश भी दिया है। वहीं इस आदेश को लेकर यूपी में सियासत माहौल भी गरम हो गया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर यूपी की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव नजदीक है इसीलिए अब मदरसों की भी जांच होगी, विदेशी फंडिंग को भी चेक किया जाएगा और मुकदमे भी लिखे जाएंगे। सपा का कहना है कि सरकार बेरोजगारी, मंहगाई, किसान और किसानों के मुद्दे को लेकर मौन है।

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि मदरसों में विदेशी फंडिंग का मुद्दा चुनावी है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएंगे वैसे वैसे ही बीजेपी हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, भजन कीर्तन-अजान, लव जिहाद, हिजाब-नकाब, फिल्में और यूसीसी इन सब मुद्दों पर बात करेगी। अब चुनाव से पहले बेरोजगारी, मंहगाई, किसान, मजदूर और महिला सुरक्षा पर बात नहीं होगी।

ये भी पढ़ें -UP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, दिवाली से पहले कम हो सकती हैं बिल की दरें