बहराइच : पति से विवाद के बाद महिला ने किया सुसाइड
बहराइच, अमृत विचार। सीतापुर जनपद निवासी एक महिला ने पति से विवाद के बाद बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीतापुर जनपद के थाना रेउसा अंतर्गत शाहपुर गांव निवासी रानी (30) का बुधवार सुबह अपने पति उपेंद्र से पारिवारिक मामलों को लेकर विवाद हुआ। विवाद से महिला काफी नाराज हो गई उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार के लोग उल्टी होने पर माजरा जान पाए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा ले गए। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। जहाँ दोपहर तीन बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर कोतवाली नगर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें -भदोही: ट्रक की चपेट में आकर दारोगा की मौत
