बरेली: न्यूनतम तापमान पहुंचा 15.3 डिग्री, ठंड का बढ़ा असर
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। जिले में लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के बाद रात का पारा लगातार लुढ़क रहा है। आईएमडी की बेवसाइट के अनुसार बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 15.3 डिग्री रहा, इसमें माइनस तीन डिग्री की गिरावट रही।
वहीं, अधिकतम तापमान माइनस एक डिग्री की गिरावट के साथ 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि अभी मौसम सामान्य रहेगा। सुबह और शाम को ठंडक रहेगी। दोपहर को धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली संविदा कर्मचारियों के करोड़ों रुपये लेकर कंपनी फरार, सीएम से शिकायत
