बरेली: बिजली संविदा कर्मचारियों के करोड़ों रुपये लेकर कंपनी फरार, सीएम से शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई कंपनी पर लगाया क्षमता से अधिक काम कराने का आरोप

बरेली, अमृत विचार। कंपनी संविदा बिजली कर्मचारियों का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई। आरोप है कि कंपनी ने ईपीएफ का पैसा काटकर भुगतान नहीं किया। कर्मचारी अपना पैसा वापस कराने की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायती पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में दिया है। वहीं संविदा कर्मचारियों ने नई कंपनी पर क्षमता से अधिक काम लेने का आरोप लगाया है।

25oct 501_339
जिलाधिकारी कार्यालय में प्राशनिक अधिकारी को ज्ञापन देते संविदा कर्मचारी।

उत्तर प्रदेश संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि ईपीएफ घोटाले की जांच नहीं कराई जा रही है। मेसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन कंपनी संविदा कर्मचारियों का करोड़ों रुपये लेकर चली गई। कर्मचारियों के पैसे की वसूली अधिकारी नहीं करवा पा रहे हैं।

आरोप है कि नई कंपनी लेबर का अनुबंध कर लाइनमैन, उपकेन्द्र परिचालक, कंप्यूटर आपरेटिंग आदि तकनीकी काम कर रही है। 8 की जगह 12 से 13 घंटे काम लिया जा रहा है। सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिए जा रहे हैं। अधिकारियों ने कंपनी पर रिपोर्ट दर्ज कराकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी मुन्ना लाल को सौंपा।

कंपनी पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। जल्द ही सभी संविदा कर्मचारियों को उनका ईपीएफ का पैसा वापस करा दिया जाएग। इसको लेकर कार्य किया जा रहा है---अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता।

यह भी पढ़ें- बरेली: 27 अक्टूबर से 43वें वाल्मीकि सद्भावना मेले का होगा आगाज, होंगे कई बड़े कार्यक्रम

संबंधित समाचार