बरेली: 27 अक्टूबर से 43वें वाल्मीकि सद्भावना मेले का होगा आगाज, होंगे कई बड़े कार्यक्रम
वाल्मीकि सद्भावना मेले में जनपद के 100 मेधावी स्टूडेंट होंगे सम्मानित
बरेली, अमृत विचार। किला क्षेत्र के माधवबाड़ी ब्रह्मपुरा में आयोजित होने वाले वाल्मीकि सद्भावना मेला को लेकर आज मेला कमेटी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इससे जुड़ी जानकारी साझा की गई। जिसमें वाल्मीकि सद्भावना मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज थपलियाल ने बताया कि माधवबाड़ी ब्रह्मपुरा मेला ग्राउंड में पिछले 42 सालों से निरंतर सद्भावना मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। वहीं इस बार 43वीं वाल्मीकि सद्भावना मेला 27 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि यह मेला सभी जाति, धर्मों और पंथों के लिए सद्भावना की मिसाल है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न 'स्वछ भारत मिशन' की प्रेरणा देगा। मेले का मुख्य आकर्षण स्टार नाइट होगी। जिसमें हास्य अभिनेत्री गुड्डी मारूती अपने हास्य अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए आ रही हैं। वहीं देश की ख्याति प्राप्त वृंदावन, मथुरा की कृष्ण रासलीला और राजस्थान के जयपुर का लोकनृत्य, मयूर नृत्य, दिल्ली का रॉक बैंड, मुंबई के डांस ग्रुप के साथ लॉफ्टर शो आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
वहीं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और भारतीय परिधान के प्रदर्शन पर आधारित फैशन शो भी आयोजित किए जाएंगे। वहीं इस मेले में बरेली के 100 प्रतिभावान मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। वाल्मीकि सद्भावना मेले में शहर के 50 से अधिक खान-पान के स्टॉल, खेल-खिलौने की दुकानें भी लगाई जाएंगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक झूला, मिक्की माउस बच्चों के आकर्षण के केंद्र रहेंगे। वहीं वाल्मीकि शोभायात्रा के अध्यक्ष अजय रत्नाकर ने बताया कि मेला के दूसरे दिन यानी 28 अक्टूबर को शहर में श्रीवाल्मीकि शोभायात्रा निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: उगाही की कोशिश करने के मामले में सिपाही निलंबित, SSP ने दिए जांच के निर्देश
