बरेली: उगाही की कोशिश करने के मामले में सिपाही निलंबित, SSP ने दिए जांच के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह का नाम लेकर डायल 112 में तैनात हेड कांस्टेबल को कार्यालय बुलाने का ऑडियो वायरल होते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। साथ ही सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। आरोप है कि सिपाही ने उगाही करने के लिए हेड कांस्टेबल को कार्यालय बुलाया था।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, एक बेड पर दो मरीज

मंगलवार को एक ऑडियो वायरल हुआ। ऑडियो में यूपी 112 के कार्यालय में तैनात सिपाही पुष्पेन्द्र सिंह रजत ने पीआरवी 0175 पर तैनात हेड कांस्टेबल अब्दुल से मोबाइल पर बातचीत की। सिपाही ने कहा कि ट्रैफिक साहब याद कर रहे हैं, आपकी गाड़ी को, आपने भेजा नहीं। इस पर हेड कांस्टेबल अब्दुल कादिर ने ऐसी जानकारी होने से इनकार किया। जांच में पता चला कि आरोपी सिपाही ने अपनी मर्जी से कार्यालय आने को कहा था, जबकि यूपी 112 की सभी पीआरवी पर नियुक्त कर्मचारियों को कार्यालय बुलाने के लिए कोई आदेश नहीं दिया गया था। 

एसएसपी ने इसे घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता माना और सिपाही पुष्पेन्द्र सिंह रजत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रकरण की प्रारंभिक जांच एसपी सिटी राहुल भाटी को दी गई है। वहीं, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह को निर्देश दिए हैं कि एसएसपी की अनुमति के बिना किसी भी पीआरवी कर्मचारी का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: लैब में जांच किट नहीं, 300 बेड अस्पताल में भर्ती होने लगे डेंगू मरीज

संबंधित समाचार