बरेली: लैब में जांच किट नहीं, 300 बेड अस्पताल में भर्ती होने लगे डेंगू मरीज
पहले ही दिन पैथोलॉजी लैब में डेंगू की जांच किट न होने की समस्या आई सामने
बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड अस्पताल में करीब दो सप्ताह पहले बनाया गया डेंगू वार्ड बुधवार को आखिरकार शुरू हो गया। हालांकि पहले ही दिन यहां डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच के लिए किट उपलब्ध न होने की समस्या सामने आ गई। अस्पताल के लैब प्रभारी की ओर से इस बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, एक बेड पर दो मरीज
जिले में डेंगू का भीषण प्रकोप फैला हुआ है। लगातार बुखार से पीड़ित लोग जान भी गंवा रहे हैं। डेंगू के मरीजों को भर्ती करने के लिए जिला अस्पताल में तीन वार्ड बनाए गए थे जिनके फुल होने के बाद करीब 15 दिन पहले डीएम ने तीन सौ बेड अस्पताल में भी डेंगू वार्ड बनाने का आदेश दिया था।
इस पर सीएमओ की ओर से पहले यहां 20 और फिर 50 बेड का डेंगू वार्ड बनाने की घोषणा की गई, लेकिन जब इस वार्ड के लिए डॉक्टरों और स्टाफ का बंदोबस्त नहीं हो पाया तो इस वार्ड को 10 बेड पर ही सीमित कर दिया गया। फिर भी उसे शुरू करने में कई और दिन लग गए।
इस वार्ड में मरीजों के इलाज के लिए अब दो डॉक्टरों के साथ नर्सिंग स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अस्पताल के सीएमएस को मरीजों से रोज इलाज के बारे में फीडबैक लेने को कहा गया है। बुधवार को इस वार्ड में जिला अस्पताल से रेफर किए गए चार मरीजों को भर्ती किया गया। हालांकि पहले ही दिन यह समस्या सामने आ गई कि अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच के लिए किट ही उपलब्ध नहीं है। लैब प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर किट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: झाड़ू लगाने के दौरान पड़ोसी के मकान के पास पहुंचा कूड़ा तो पिता पुत्र को लाठी डंडों से पीटा
