बरेली: जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, एक बेड पर दो मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू और बुखार ने कहर बरपा रखा है। लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों से लेकर जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार है।

मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से जिला अस्पताल में बेड की कमी पड़ गई है। एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए हैं लगातार लोगों का इलाज किया जा रहा है सबसे ज्यादा बुखार व डेंगू के मरीज भर्ती होने आ रहे हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है लगातार मरीजों के इलाज किया जा रहा है बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा रही जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ हो सके।

ये भी पढ़ें- बरेली: झाड़ू लगाने के दौरान पड़ोसी के मकान के पास पहुंचा कूड़ा तो पिता पुत्र को लाठी डंडों से पीटा

संबंधित समाचार