बरेली: झाड़ू लगाने के दौरान पड़ोसी के मकान के पास पहुंचा कूड़ा तो पिता पुत्र को लाठी डंडों से पीटा
बरेली, अमृत विचार। झाड़ू लगाने के दौरान पड़ोसी के दरवाजे पर कूड़ा पहूंच गया। जिससे दोनों पड़ोसियों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने अपने बेटों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में पिता- पुत्र गम्भीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना इज्जत नगर क्षेत्र के अडूपूरा निवासी नेमचंद ने बताया कि आज सुबह अपने दरवाजे के आगे झाड़ू लगा रहे थे। इस दौरान कूड़ा उड़कर मंगली सिंह के दरवाजे पर पहुंच गया, मंगली सिंह ने उनसे इतनी सी बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया।
तुरंत ही मंगली के बेटे लक्ष्मी राजकुमार जयपाल निकल आए और उसे पीटना शुरू कर दिया। उसके बेटे देवेंद्र को भी लाठी डंडों से जमकर पीटा। जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
