युवाओं को सर्वाधिक नौकरियां देने से सेवायोजन विभाग की अब अलग पहचान- मनोहरलाल मन्नू कोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सेवायोजन एवं श्रम विभाग के राज्यमंत्री मनोहरलाल मन्नू कोरी ने किया दावा, बोले- पहले सेवायोजन विभाग का नाम नहीं जानते थे युवा

बरेली, अमृत विचार। यूपी सरकार में सेवायोजन एवं श्रम विभाग के राज्यमंत्री मनोहरलाल मन्नू कोरी दावा करते हैं कि युवाओं को भाजपा सरकार से ज्यादा रोजगार किसी ने नहीं दिया है। सेवायोजन विभाग लगातार सक्रिय रहकर बेरोजगारों को सर्वाधिक रोजगार दिलाने के कारण पहली बार अलग पहचान बनाई है।

लगातार रोजगार मेलों में युवाओं को नौकरियां दिलाई जा रही हैं। बोले, जहां तक सवाल विपक्ष के सर्वाधिक बेरोजगारी होने के आरोप का है, विपक्ष का काम ही कुछ न कुछ बोलना है। किसी को बोलने से नहीं रोका जा सकता लेकिन कोई गुंडागर्दी करेगा तो बाबा उसे छोड़ेंगे नहीं। राज्यमंत्री ने ये बातें बुधवार को सर्किट हाउस में अमृत विचार संवाददाता अनुपम सिंह से विशेष बातचीत में कहीं।

सवाल : बेरोजगारी विपक्ष का प्रमुख मुद्दा है। सेवायोजन एवं श्रम विभाग लोगों को रोजगार देने के लिए क्या कदम उठा रहा है?

जवाब : बेरोजगारों और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की जितनी कोशिश भाजपा सरकार ने की है, शायद ही किसी और पार्टी ने अब तक की हो। हम हर महीने लगातार रोजगार मेले लगवाकर लोगों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं।

सवाल : आप सबसे ज्यादा रोजगार देने की बात कह रहे हैं लेकिन बरेली मंडल की स्थिति चिंताजनक है। बरेली में 41वां, पीलीभीत में 33वां, शाहजहांपुर में 55वां, बदायूं में 56वां व्यक्ति बेराेजगार हैं ?

जवाब : सरकार सभी युवाओं को रोजगार देना चाहती है। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब कोई नौकरी पाकर छोड़ दे तो उसमें सरकार क्या कर सकती है। समस्याएं और दिक्कतें किस सेक्टर में नहीं हैं, बता दीजिए।

सवाल : रोजगार मेलों में जो नौकरी दी जा रही हैं, उनमें काम ज्यादा और पैसा कम है। युवाओं को ज्यादा समय ये नौकरियां रास नहीं आतीं ?

जवाब : कंपनियां युवाओं की योग्यता के अनुसार ही वेतन देती हैं। हो सकता है कि शुरुआती दौर में युवाओं के सामने दिक्कतें आती हों। मेहनत करते रहना चाहिए। दिक्कतें देखकर नौकरी छोड़कर खाली घूमना बुद्धिमानी नहीं है।

सवाल : बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। सेवायोजन और श्रम विभाग के मंत्री होने के नाते आप युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई नया कदम उठा रहे हैं ?

जवाब : विपक्ष का काम बोलना है। उनको बोलने से क्या हम रोक सकते हैं, नहीं न। हमें काम करना है। अगर किसी ने गुंडागर्दी या अपराध किया तो उसका हश्र आप देख ही रहे हैं, बाबा उसे छोड़ेंगे नहीं। 18 अटल आवासीय विद्यालयों में से 16 उत्तर प्रदेश में शुरू हो चुके हैं। बरेली और मुरादाबाद में एक-एक विद्यालय इसी वित्तीय वर्ष में शुरू हो जाएगा, इसका लाभ बरेली मंडल के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। अगले वित्तीय वर्ष से बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे जिलों में जाने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: न्यूनतम तापमान पहुंचा 15.3 डिग्री, ठंड का बढ़ा असर

संबंधित समाचार