इटावा: डबल मर्डर मामले में पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में मुख्य आरोपी समेत साथी को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

भरथना, इटावा। भरथना पुलिस को बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित ग्राम उमरसेड़ा नहर पुल के निकट नहर पटरी पर बाइक सवार दो हत्यारोपियों के बीच पुलिस की जबरजस्त मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोहरे हत्याकांड के मुख्य हत्यारोपी सत्यवीर के पैर में गोली लगने के साथ दूसरे हत्यारोपी आशू पुत्र स्वर्गीय अरविंद यादव निवासी ग्राम ढुलबजा सिन्हुआ सहित दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Untitled-9 copy

पुलिस और हत्यारोपियों के बीच हुई मुठभेड़ के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तुरैया नहर पुल की तरफ से एक अपाचे बाइक पर सबार होकर उमरसेड़ा की तरफ जा रहे उपरोक्त हत्यारोपियों का भरथना पुलिस टीम से सामना हो गया।

सामने से भरथना थाना प्रभारी भूपेन्द्र राठी की सरकारी जीप देखते ही हत्यारोपियों ने पुलिस जीप पर सीधी फायर कर दिए जिसमें बदमाशो की एक गोली पुलिस की जीप के बोनट पर लगी और दूसरी गोली थाना प्रभारी भुपेन्द्र राठी के सीने पर लगी लेकिन राठी बल्डप्रोप जैकिट पहने होने के कारण हमले में घायल होने से व उनकी जान बज सकी।

एसएसपी श्री वर्मा ने बताया कि इसी बीच पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध मोर्चा संभाल लिया और क्राइम ब्रांच व सर्वलाईन्स टीम सहित ऊसराहार,चौविया थानों की पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। जिसमें पुलिस और हत्यारोपियों के बीच जबरजस्त मुठभेड़ चली जिसमें पुलिस की गोली लगने से चार दिन पूर्व भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम ढुलबजा में मां बेटे की हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य हत्यारोपी सत्यवीर जख्मी हो गया जिसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से भाग रहे दूसरे हत्यारोपी आशू को भी पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से ही गिरफ्तार हत्यारोपियों के कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त अपाचे बाइक दो तमंचे 315 बोर, 5 जिंदा कारतूस, 4 खोखा कारतूस,एक हेलमेट बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने इस बड़ी सफलता के लिए भरथना,ऊसराहार पुलिस टीम को 20 हजार से पुरस्कार देने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें: गोंडा: ट्रक की ठोकर से खाई में पलटी वैन, चालक की मौत, एक गंभीर

संबंधित समाचार