गोंडा: ट्रक की ठोकर से खाई में पलटी वैन, चालक की मौत, एक गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। गोंडा उतरौला मार्ग पर धानेपुर थाना क्षेत्र के कोनिया बनकट गांव के समीप बुधवार की देर रात उतरौला से गोंडा की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही मारुति वैन में ठोकर मार दी। ट्रक की ठोकर से मारुति वैन सडक किनारे खाई में जा गिरी और पलट गयी। हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए और वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। कार सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Untitled-7 copy
मृतक विशाल {फाइल फोटो}

उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद भाग रहा ट्रक थोड़ी दूर चलकर पंचर हो गया। इसके बाद चालक‌ ट्रक छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और उसके चालक की तलाश में जुटी है। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महाराजगंज का रहने वाला आशुतोष उर्फ रवि (32) बुधवार की रात अपने दोस्त विशाल शर्मा (28) के साथ मारुति वैन से धानेपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर ग्रांट गांव स्थित अपनी बहन के घर जा रहा था। गोंडा उतरौला मार्ग पर धानेपुर थाना क्षेत्र के बगुलही पुल के समीप करीब 11 बजे उनकी मारुति वैन को उतरौला की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी।

ठोकर इतनी तेज थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और वैन सडक किनारे खाई में जाकर पलट गयी। इस भीषण हादसे मे वैन चालक विशाल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आशुतोष उर्फ रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक और वैन के भिडंत की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ट्रक चालक भाग निकला। हालांकि कुछ दूर चलकर ट्रक पंचर हो गया और उसका चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल आशुतोष को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। आशुतोष को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धानेपुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक की तलाश की जा रही है। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के कबाड़ मार्केट में लगी भीषण आग, तीन दुकानों का लाखों का सामान जलकर राख

संबंधित समाचार