मुरादाबाद : मो. अहमद खान बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
पूर्व सांसद व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन व इमरान प्रतापगढ़ी के हैं करीबी
मुरादाबाद। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मुरादाबाद निवासी मोहम्मद अहमद खान को पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की। जिसमें राज्यसभा सांसद व मुरादाबाद लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी की अध्यक्षता में 11 उपाध्यक्ष, 34 कोऑर्डिनेटर व 23 सह कोआर्डिनेटर के नामों की घोषणा राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल ने की। जिसमें जिले के मोहम्मद अहमद खान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
इससे पहले वह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के साथ ही साथ महाराष्ट्र के प्रभारी भी थे। पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष व अल्पसंख्यक बिभाग व सेवादल के मण्डल व प्रदेश स्तरों पर पदाधिकारी रहे। उनके पिता स्व. फारूख अहमद एडवोकेट भी कांग्रेस नेता थे। इनके मनोनयन पर पार्टी के जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, पूर्व अध्यक्ष असद मोलाई, पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी, अजय सारस्वत सोनी, डॉ सादिक़, विनोद गुम्बर, आज़म अंसारी आदि ने खुशी जताकर पार्टी हाईकमान का आभार जताया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : राज्य स्तरीय टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों ने दिखाया दम
