मुरादाबाद : राज्य स्तरीय टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हैंडबॉल टीम में चयन के लिए ट्रायल देते खिलाड़ी

मुरादाबाद, अमृत विचार। नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को राज्य स्तरीय टीम में जगह बनाने को जनपद व मंडल स्तरीय ट्रायल्स का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाने के लिए दम लगाया। 

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर विभिन्न जनपदों में राज्य स्तरीय सीनियर महिला और पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 29 से एक नवंबर तक आजमगढ़ में राज्य स्तरीय हैंडबाल महिला वर्ग और पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए गुरुवार को सोनकपुर स्टेडियम में जनपद स्तरीय टीम के ट्रायल्स का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने टीम में स्थान बनाने को दम लगाया।

ये भी पढे़ं : भगवान केदार अखिलेश यादव को दें सद्बुद्धि, भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कसा तंज

संबंधित समाचार