बहराइच: धान काटने जा रही महिला पर जंगली जानवर ने हमला कर क्षत विक्षत किया शव, डीएम को बुलाने अड़े ग्रामीण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राजीचौराहा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के नारायण पुरवा गांव निवासी महिला गुरुवार सुबह अन्य साथियों के साथ खेत में धान काटने जा रही थी। तभी गन्ने के खेत से निकले वन्य जीव ने हमला कर महिला को मार डाला। महिला का क्षत विक्षत शव ग्रामीणों ने बरामद कर लिया है। डीएफओ और अन्य अधिकारी गांव पहुंचे हैं, लेकिन सभी डीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।

बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज के गांवों में बीते एक माह से तेंदुआ लोगों पर हमला कर रहा है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से सभी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। बृहस्पतिवार सुबह ग्राम पंचायत अरनवा के मजरा नारायणपुरवा निवासी चमेली देवी (40) पत्नी पतिराम अपने गांव के 20 अन्य लोगों के साथ नाले के उस पार खेत में धान काटने जा रही थी। तभी अचानक गन्ने के खेत से निकले हिंसक वन्य जीव ने महिला पर हमला कर दिया।

मौके पर ही गर्दन पकड़ कर हिंसक वन्य जीव ने महिला को मार डाला। अन्य ग्रामीणों के शोर मचाने पर हिंसक वन्यजीव पुनः झाड़ियों में चला गया। ग्रामीणों ने क्षत विक्षत शव बरामद कर लिया। इसके बाद सूचना थाने को दी गई। डीएफओ संजय शर्मा, सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, एसडीओ, रेंजर अनुराग श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे हैं। ग्रामीणों से वार्ता कर रहे हैं। लेकिन गांव के लोग मौके पर डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं। 

अब तक पांच की हुई मौत
बहराइच वन विभाग के नानपारा रेंज के विभिन्न गांव में तेंदुआ निरंतर हमला कर रहा है आज महिला की भी मौत हो गई। हालांकि गांव के लोग तेंदुआ का हमला नहीं बता रहे हैं। लेकिन वन विभाग तेंदुआ का हमला बता रहा है। अब तक पांच लोगों की मौत तेंदुए के हमले में हो चुकी है।

ये भी पढ़ें -प्रधानमंत्री मोदी शिरडी पहुंचे, साईंबाबा समाधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

संबंधित समाचार