लखनऊ: DM ने मतदाता पंजीकरण और पुनरीक्षण अभियान का किया शुभारंभ, छात्रों से कही ये बड़ी बात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मतदान जागरूकता को लेकर शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर मतदाता पंजीकरण और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने किया। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी समेत कॉलेज के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी छात्र-छात्राओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराकर मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपना नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य जुड़वाएं और लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान करें। जिलाधिकारी ने बताया कि 27 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा यह अभियान दो चरणों में संचालित होगा। इस अभियान को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है‌। पहले चरण में मतदाता बनना होगा और दूसरे चरण में मतदान करना होगा।

डीएम ने आगे कहा कि ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरी हो चुकी है या 18 साल से अधिक हो गई है, वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन कर सकते हैं। वहीं नाम और पते में गलती सुधार के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा प्रपत्र 8 क से मतदाता अपने नाम को एक जगह से दूसरे जगह में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए क्षेत्र के मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर याऑनलाइन अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके आवेदन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें -देश की अर्थव्यवस्था में रहा अरविंद भाई का योगदान : पीएम मोदी

संबंधित समाचार