देश की अर्थव्यवस्था में रहा अरविंद भाई का योगदान : पीएम मोदी
प्रसिद्ध उद्योगपति अरविंद भाई मफतलाल को मोदी ने दी श्रद्धांजलि
चित्रकूट, अमृत विचार। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के पहले अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति रहे स्व. अरविंद भाई मफतलाल की जन्म शताब्दी के अवसर पर शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने ट्रस्ट के अस्पताल का मुआयना किया और स्व. अरविंद भाई को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री का विमान खजुराहो से चलकर तीर्थक्षेत्र में विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने हेलीपैड पर उतरा। यहां से पीएम रघुवीर मंदिर पहुंचे, जहां ट्स्ट के संस्थापक रणछोड़ दास की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद वह जानकीकुंड अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रस्ट के नए अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रशासक डॉ. इलेश जैन ने पीएम को ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों आदि की जानकारी दी। पीएम संस्कृत के विद्यार्थियों से भी मिले। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जानकीकुंड अस्पताल और ट्रस्ट की सराहना की।
उन्होंने कहा कि अरविंद भाई का परिवार उनकी परमार्थिक पूंजी को लगातार समृद्ध कर रहा है। अरविंद भाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पीएम ने सद्गुरु पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मफतलाल स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। पीएम ने जानकीकुंड अस्पताल के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि अरविंद भाई मफतलाल ने जब अस्पताल की स्थापना की थी तब न रोड थी और न बिजली। आज यह अस्पताल पूरी दुनिया में मिसाल बना है।
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और कृषि के क्षेत्र में अरविंदभाई मफतलाल की अहम् भूमिका रही। उन्होंने याद किया कि जब वह छोटे थे, तब से अरविंद भाई की त्याग और कर्म के प्रति लगन की भावना को जानते रहे हैं। इस मौके पर मप्र के राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ट्रस्ट के वर्तमाम अध्यक्ष और अरविंद भाई मफतलाल के पौत्र विशद भाई मफतलाल, उनकी धर्मपत्नी रूपल बेन, ट्रस्टी और डायरेक्टर डा. वीके जैन, प्रशासक इलेश जैन आदि मौजूद रहे।
नानाजी को भी किया याद
इस मौके पर पीएम ने राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख को भी याद किया। कहा कि चित्रकूट की धरती हमारे नानाजी की भी कर्मस्थली है। अरविंद भाई की तरह ही उनके जनजातीय समाज की सेवा में किए गए प्रयास सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं।
विपत्तियों को दूर करने वाले हैं कामतानाथ महाराज
प्रधानमंत्री ने कहा कि चित्रकूट की धरती आध्यात्मिक आभा के साथ प्राकृतिक रूप से समृद्ध है। यहां कामतानाथ महाराज सबकी विपत्तियों, संकट को दूर करने वाले हैं। इनके दर्शन मात्र से सारे कष्टों का विनाश होता है। चित्रकूट की महिमा यहां के संतों और ऋषियों के माध्यम से अक्षुण्ण है। पूज्य रणछोड़दास ऐसे ही संत थे। उनके निष्काम कर्मयोग ने उनको हमेशा प्रेरित किया है। उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान चौपाई पढ़ी- कामद भे गिरि राम प्रसादा, अवलोकत अपहरत बिषादा।
ये भी पढ़ें -IPC-CrPC और साक्ष्य कानून के स्थान पर नए विधेयक जल्द होंगे पारित, शाह ने कहीं बड़ी बातें...
