AUS vs NZ : ट्रेविस हेड का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया बड़ा टारगेट
धर्मशाला। आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 49.2 ओवर में 388 रन ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 389 रन का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने शतक बनाया। उन्होंने 109 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 81 रन की पारी खेली।
Travis Head announced himself at #CWC23 in style 🙌
— ICC (@ICC) October 28, 2023
📺 Watch highlights: https://t.co/jPlZkhK7So pic.twitter.com/SJ8mrbcXCi
न्यूज़ीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है। मार्क चैपमैन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर जेम्स नीशम को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मुकाबले में एक बदलाव किया है, कैमरुन ग्रीन की जगह पर ट्रैविस हेड को टीम में शामिल किया गया है। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड को अब तक खेले गये पांच मैचों में सिर्फ भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
टीमे इस प्रकार हैं:-
ऑस्ट्रेलिया - ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेज़लवुड।
न्यूज़ीलैंड - डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फ़र्गयुसन, ट्रेंट बोल्ट।
ये भी पढ़ें : SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका की एक विकेट से रोमांचक जीत, पाकिस्तान की लगातार चौथी हार
