मुरादाबाद: डॉ अजय पाठक उत्तर प्रदेश दल के तकनीकी अधिकारी नियुक्त
मुरादाबाद, अमृत विचार। डॉ अजय पाठक को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने गोवा में आयोजित होने वाले 37 वें राष्ट्रीय खेलों 2023 में भाग लेने वाले उत्तर प्रदेश दल के तकनीकी अधिकारी /पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।
वर्तमान में डॉ अजय पाठक मंडलीय ओलंपिक सचिव के पद पर नियुक्त हैं। वह महानगर मंडल के प्रथम व्यक्ति हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश दल के तकनीकी अधिकारी/पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, क्रिकेट कोच यश शुक्ला, सचिन बिश्नोई, धीरज सिंह एवं स्टेडियम के समस्त स्टाफ एवं खिलाड़ियों ने डॉ पाठक को शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें:- वैदिक अपहरणकांड : 84 दिन बाद न्यायालय में 700 पन्ने की चार्जशीट दाखिल...जानिए पूरा मामला
