रामपुर: संपत्ति के खेल में सौतेले बेटों ने जिंदा पिता का बनवा दिया फर्जी मृत्यु प्रमाण

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। संपत्ति के लालच में सौतेले बेटों ने पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया। मामले की शिकायत पुत्री ने पुलिस से की।
    
कोतवाली थाना क्षेत्र के नालापार निवासी सानिया सलीम ने पुलिस से की शिकायत में बताया, उसके पिता मोहम्मद सलीम सऊदी में रहकर काम किया करते थे। उन्होंने पहली शादी मुरादाबाद में की थी। जिससे उनको चार लड़के और तीन लड़किया हुईं थी, जबकि 1996 में उन्होंने दूसरी शादी बाजार नसरुल्ला खां में रहने वाली महिला से की थी। जिससे हम तीन बहनें हुईं। 

युवती का कहना है कि उसके सौतले भाइयों ने धोखाधड़ी करके मुरादाबाद नगर निगम से उसके पिता का एक फर्जी मृत्यृ प्रमाण पत्र बनवाने के बाद सारी जमीन को हड़प लिया। इस मामले में जानकारी मिलने के बाद मुरादाबाद में ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि बीमारी के चलते पिता की मौत शनिवार को हुई। पुलिस से तहरीर देकर गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ताकि हमारा भी हिस्सा मिल सकें।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : पहले फावड़े से काटी गर्दन...फिर गोली मारकर कर दी महिला की हत्या

संबंधित समाचार