मुरादाबाद: आतंकी संगठन लश्कर ने सहारनपुर और मेरठ रेलवे स्टेशन उड़ाने की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

 

मुरादाबाद, अमृत विचार। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने 13 नवंबर को सहारनपुर, मेरठ और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इससे संबंधित पत्र को हरियाणा के यमुना नगर रेलवे स्टेशन को डाक से प्राप्त हुआ है। उसके बाद से मंडल में अलर्ट जारर कर दिया गया है।

सहारनपुर रेलवे पुलिस और खुफिया को विशेष रूप से विभाग अलर्ट किया गया है। शनिवार को मुरादाबाद सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। यात्रियों के साथ ट्रेनों को बारीकी से जांच की जा रही है। मुरादबाद की टीम ने पद्मावत एक्सप्रेस की सघन तलाशी ली। एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ल ने बता या कि धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि हे खुदा मुझे माफ कर। हमें जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेना है।

ठीक 13 नवंबर को सहारनपुर, अंबाला, पानीपत, सोनीपत, चंडीगढ़, भिवानी, मेरठ, गाजियाबाद सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकियां पहले भी कई बार मिल चुकी हैं। 22 अक्टूबर को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। धमकी देने वाला व्यक्ति और समूह एक ही है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : राज्य स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए बालिका टीम चयनित

संबंधित समाचार