सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगी स्मृति ईरानी, कई कार्यक्रमों में लेंगी भाग

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद  स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर 30 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रही हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र के कई कार्यक्रमों के साथ औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुण्डी में एसएलएमजी बेवरेजेज प्रा. लि. के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी।

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति 30 अक्टूबर को दिल्ली से विमान से लखनऊ पहुंचेगी। वहां से वह सीधे सड़क मार्ग से हैदरगढ़, जगदीशपुर व मुसाफिरखाना होते हुए शाहगढ़ के समशेरिया निवासी पूर्व बीडीसी  काशी प्रसाद मिश्र के घर 11 बजे के करीब पहुंचेगी। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वह संग्रामपुर के बिराहिमपुर निवासी दिवंगत बूथ अध्यक्ष स्व.सुरेन्द्र बहादुर सिंह के घर सवा 12 बजे पहुंच कर परिवार के लोगों से मिलेगी। 

यहां से निकलकर स्मृति अमेठी ब्लाक के गांव ज्ञानचन्द्रपुर बनकटवा महसो में स्व. डा. त्रिभुवन नाथ द्विवेदी के घर पौने एक बजे के करीब पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वह दो बजे भादर ब्लाक के औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुण्डी में  एस.एल.एम.जी.बेवरेजेज प्रा.लि. के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी। आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें: PET Exam: कान में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर कर रहे थे नकल, एसटीएफ के हत्थे चढ़े मुन्ना भाई

संबंधित समाचार