IND vs ENG World cup 2023: विराट का विकट गिरते ही प्रशंसकों में छाई मायूसी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज यानी रविवार को भारत और इग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का 29वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच को देखने देश के कोने-कोने से क्रिकेट प्रेमी इकाना स्टेडियम पहुंचे हैं। क्रिकेट प्रेमियों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा, लेकिन यह उत्साह मैच शुरू होने के बाद मायूसी में बदल गया।

दरअसल, इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने शुरूआत में ही शुभमन गिल और विराट के विकेट गंवा दिये। विराट का विकेट गिरते ही बहुत से क्रिकेट प्रेमियों के हाथ मायूसी लगी है। इसके पीछे की वजह लोगों ने विराट की बल्लेबाजी को लेकर काफी उम्मीदें लगा रखी थीं।

दिल्ली से आये शिवम और निशांत ने मैच शुरू होने से बताया था कि वह आज मैच में विराट का शतक देखने आये हैं। इसी तरह के और क्रिकेट प्रेमी थे, जो विराट और रोहित की टी शर्ट पहन कर मैच देखने पहुंचे थे। विराट के आउट होने से इन दर्शकों को भी मायूस होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: केरल में हुए धमाके के बाद अलर्ट मोड पर यूपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दिया यह बड़ा आदेश

संबंधित समाचार