UPSSSC PET 2023: Kanpur में दो और Unnao में एक साल्वर गिरफ्तार, दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा, इतने लाख में हुआ था सौदा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर और उन्नाव में तीन साल्वर गिरफ्तार।

कानपुर में पीईटी देते पुलिस ने दो साल्वर गिरफ्तार कर लिए। जबकि इसी तरह उन्नाव में भी पुलिस ने एक साल्वर को गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर टीम, अमृत विचार। कानपुर में पीईटी देते पुलिस ने दो साल्वर गिरफ्तार कर लिए। जबकि इसी तरह उन्नाव में भी पुलिस ने एक साल्वर को गिरफ्तार कर लिया।

उन्नाव

उन्नाव में पेट (प्रारंभिक आर्हता परीक्षा-2023) में लगातार दूसरे दिन भी बिहार के साल्वर की गिरफ्तारी ने जिले में साल्वर गैंग की पैठ मजबूत होने का संकेत दिये हैं। पुलिस साल्वर सहित परीक्षार्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

बता दें कि जिला प्रशासन ने सुरक्षित व नकल विहीन पेट परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए एहतियाती तौर पर 14 में 13 परीक्षा केंद्र शहर सीमा में स्थापित कराए थे। जबकि एक मात्र हरिवंश राय बच्चन महाविद्यालय शहर सीमा पर रायबरेली रोड पर संचालित है। कड़ी चौकसी में परीक्षा कराने की तैयारियों के बावजूद साल्वर गैंग ने दुस्साहस करते हुए परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाने का सिलसिला जारी रखा।

रविवार को भी पहली पाली में शहर के न्यू ऐरा स्कूल स्थित केंद्र में एक परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर चस्पा फोटो का सही से मिलान नहीं हो रहा था। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने साल्वर चंदन कुमार पुत्र राम बिलास निवासी नालंदा बिहार से पूछताछ की। कुछ देर की हीलाहवाली के बाद साल्वर के तौर पर परीक्षा केंद्र पहुंचे युवक ने सच कुबूल कर लिया।

इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो केंद्र के बाहर से पुलिस को वास्तविक परीक्षार्थी विवेक पुत्र अजय कुमार निवासी मेजा को हिरासत में लेने में कामयाबी मिल गई। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि साल्वर व परीक्षार्थी दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

शनिवार को भी पकड़े गए थे तीन आरोपी 

परीक्षा के पहले दिन भी शहर के एक केंद्र से जहां मोडीफाइड इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए एक परीक्षार्थी पकड़ा गया था। वहीं दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से एक-एक साल्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई थी। जिसमें पकड़े गए लोगों ने अपना अपराध स्वीकार किया था। पुलिस ने उन पर भी कार्रवाई की थी।

कानपुर

नगर निगम इंटर कॉलेज से दो साल्वर पकड़े गए। पीईटी परीक्षा में सुबह की पाली में परीक्षा दे रहे थे। गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: सराफा दुकान में टप्पेबाजी, मां-बेटी की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में हो गई कैद, पुलिस ने हिरासत में लिया

संबंधित समाचार