Chitrakoot: अवैध खनन की गाज की चपेट में आए सरैंया चौकी प्रभारी, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई, दो और पुलिसकर्मी भी सस्पेंड
चित्रकूट में अवैध खनन की गाज की चपेट में आए सरैंया चौकी प्रभारी।
चित्रकूट में अवैध खनन की गाज की चपेट में सरैंया चौकी प्रभारी आए। एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
चित्रकूट, अमृत विचार। अवैध खनन मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने सरैंया चौकी प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई इलाके में अवैध खनन पाए जाने के चलते की गई है।
गौरतलब है कि एसपी अपनी लगभग हर समीक्षा बैठक में अधीनस्थों को अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देती रही हैं। काम में शिथिलता और लापरवाही पर अधीनस्थों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के लिए मशहूर एसपी ने लगातार थानों कोतवालियों में तैनात प्रभारियों को बदलकर कानून व्यवस्था की बेहतरी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई है।
शनिवार को मानिकपुर थाना क्षेत्र की सरैंया चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़चपा के मजरे छेरिहाई भौटी में शाम को चौकी के दो सिपाहियों रविशंकर और दुर्गेश यादव पर अवैध पत्थर खनन करने के आरोपियों द्वारा हमला करने की खबर सामने आई थी। बताया गया था कि यहां अवैध रूप से संचालित पत्थर खदान पर इन दोनों पुलिसकर्मियों के पहुंचने और वीडियो बनाने के दौरान आरोपी सत्यनारायण तिवारी व उसके पुत्रों नत्थू व दीनू ने हमला कर दिया था।
हालांकि इस संबंध में तब थाना प्रभारी मानिकपुर रीता सिंह ने पुलिसकर्मियों पर हमले की बात को गलत बताया गया था। उनका कहना था कि दोनों सिपाही सम्मन तामीला के लिए गांव गए थे। यहां आरोपी अवैध खनन के बोल्डर भर रहे थे और पुलिस को देखते ही भागने लगे। बताया था कि सिपाही दुर्गेश की तहरीर पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उधर, पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया। क्षेत्र में अवैध खनन मामले में सरैंया चौकी पुलिस की शिथिलता पाते हुए उन्होंने सिपाहियों दुर्गेश यादव और रविशंकर के साथ चौकी प्रभारी हारुन रशीद खान को भी निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया अवैध खनन में चौकी पुलिस की शिथिलता पाए जाने की वजह से यह कार्रवाई की गई है।
यदुवीर को दी सरैंया चौकी की कमान
एसपी ने भरतकूप थाने के एसआई यदुवीर सिंह यादव को सरैंया चौकी की कमान दी है। इंस्पेक्टर अंजनी सिंह को देवांगना एयरपोर्ट से क्राइम इंस्पेक्टर सरधुआ, कमलेश सिंह को पुलिस लाइन से देवांगना एयरपोर्ट, चौकी प्रभारी खंडेहा बालकिशुन को भरतकूप, बरगढ़ से विनय विक्रम सिंह को चौकी प्रभारी खंडेहा, कर्वी कोतवाली से रामाधार सिंह को बरगढ़ व सरधुआ से दिनेश पांडेय को रैपुरा थाना स्थानांतरित किया गया है।
ये भी पढ़ें- PET Exam 2023: Kanpur में दो और Unnao में एक साल्वर गिरफ्तार, दूसरे की जगह दे रहा था, इतने लाख में हुआ था सौदा
