अर्जुन और भूमि की ‘The Lady Killer’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, प्यार-अवैध संबंध के बीच अनसुलझी Murder Mystery
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म ‘द लेडी किलर’का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अजय बहल निर्देशित फिल्म ‘द लेडी किलर’ की कहानी एक छोटे शहर के प्लेबॉय और एक खतरनाक लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
ट्रेलर की शुरुआत में अर्जुन एक महाराजा के रॉयल बंगले में किसी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। यहां उनकी मुलाकात भूमि से होती है, जिससे बाद में वो प्यार करने लगते हैं। कहानी में मोड़ तब आता है जब भूमि एक खतरनाक महिला के तौर पर सामने आती हैं। फिल्म ‘द लेडी किलर’ 03 नवंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:- SD Burman Death Anniversary : सचिन देव वर्मन ने मधुर संगीत से श्रोताओं को किया भाव विभोर
