रामपुर : दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर और धारदार-हथियार, अमरूदों की पेटी गिरकर फटने को लेकर हुआ विवाद
चार लोग गंभीर रूप से घायल, एएसपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया
बिलासपुर, अमृत विचार। बिलासपुर में मंडी में आढ़त के बाहर लगी अमरूदों की भहार से एक पेटी गिरकर फट गई। इसके बाद दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर व धारदार हथियार चलने से दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। साथ ही घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। उधर, घटना के बाद एएसपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
क्षेत्र के मुल्लाखेड़ा गांव का रहने वाले शन्नू का पुत्र गौरव हाईवे स्थित नवीन मंडी में एक आढ़ती के यहां नौकरी करता है। बताया जाता है कि रविवार देर शाम आढ़त के बाहर मोहल्ला साहूकारा निवासी जुनैद व भट्टी टोला निवासी शेरा अमरूद की पेटियों की भहार लगा रहे थें। तभी भहार से निकलकर पेटी गिरकर टूट गई। तभी इसको लेकर आढ़त कर्मी व युवकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते-देखते हंगामा शुरू हो गया। दोनों पक्षों में एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलने लगे साथ ही धारदार हथियार तक निकल आए।
आरोप है कि झगड़े की सूचना पर पहुंचें कर्मी के पिता शन्नू तक लहुलुहान हो गए। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मंडी पहुंची। दोनों पक्षों के चारों घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उधर घटना के बाद एएसपी डा.संसार सिंह मंडी पहुंचें और घटनास्थल का मौका मुआयना किया साथ ही पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक नवाब सिंह ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : रामपुर: आयकर के बाद अब ईडी आने की सुगबुगाहट
